गौशालाआें में गड़बड़ी फिर गरमाया सदन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौशालाआें में गड़बड़ी फिर गरमाया सदन

NULL

रायपुर : विधानसभा में गौशालाओं की जांच को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वाकआउट भी कर दिया। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि गौशालाओं में कमीशनखोरी चल रही है, जिसकी जांच सरकार नहीं करवा रही है। भूपेश ने कहा कि हर तीन महीने में गौशालाओं की जांच होनी चाहिये, लेकिन जांच नहीं हो रही है। भूपेश बघेल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जवाब में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस जगह भी शिकायत आती है, वहां कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों भी इस मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया था। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस जवाब के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि जिस व्यक्ति को जेल भेजा गया, उसने आरोप लगाया है कि उसने कमीशन की राशि नहीं दी, इसलिए उस पर कार्रवाई की गयी है।

जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ टीवी चैनल पर ये कहते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिये, और अब दोषियों के आरोपों पर जांच करने की बात कह रहे हैं।

भूपेश बघेल ने गायों की मौत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी मांगी, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गायों की मौत पर्याप्त चारा, ठंड, कीचड में फैली बीमारी और शेड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से हुई है मंत्री के इस जवाब के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि गायों की मौत बरसात में हुई है..और मंत्री इसे ठंड में मौत होना बता रहे हैं। इसके बाद विपक्ष ने जमकर नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।