टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करें अधिकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करें अधिकारी

NULL

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उन्होंने सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम स्वराज अन्तर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष के विशेष चक्र के दौरान 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करें।

इसके तहत सभी सी.डी.पी.ओ., सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत सेवक, विकास मित्र, मुखिया एवं सरपंच टीकाकरण में पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 2018 तक पटना जिला में टीकाकरण का उच्छादन 95 प्रतिशत तक ले जाना है।

बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि मसौढ़ी, मनेर, पटना सिटी, बाढ़, बेलछी का टीकाकरण अच्छादन 70 प्रतिशत से नीचे है। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मसौढ़ी, मनेर, पटना सिटी, बाढ़ एवं बेलछी से टीकाकरण 70 प्रतिशत से नीचे रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कालाजार कार्यक्रम अंतर्गत डी.डी.टी. स्प्रे जिस गांव में करनी है उस क्षेत्र के लोगों को पूर्व से सूचना देने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उस क्षेत्र की आशा को पूर्ण जिम्मेवारी है की किसी भी घर में डी.डी.टी. का छिड़काव छूटे नहीं । बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि प्रखंड स्तरीय रैकिंग में दानापुर, घोसवरी, बिहटा, अथमलगोला, पटना सदर अंतिम 05 में है।

अंतिम 05 में रहने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक दानापुर, घोसवरी, बिहटा, अथमलगोल, पटना सदर से स्पष्टीकरण की मांग की। बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के अलावे सिविल सर्जन डा. प्रमोद झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एस. पी. विनायक, उपाधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना मनोज कुमार चौधरी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ यूनिसेफ, डब्लु.एच.ओ. तथा केयर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।