बोकारो में तालाब में डूबने से महिला और दो बेटियों सहित चार की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोकारो में तालाब में डूबने से महिला और दो बेटियों सहित चार की मौत

झारखंड के गमहरिया गांव में तालाब हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत…

झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी प्रखंड के गमहरिया गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तालाब में डूबने से एक महिला, उनकी दो बेटियों और एक अन्य महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है। मृतकों की पहचान बोकारो जिला परिषद में लिपिक के पद पर कार्यरत दिनेश दास की पत्नी 35 वर्षीय लता दास, उनकी दो बेटियों 14 वर्षीय शिखा किशोर, 9 वर्षीय तन्वी किशोर और गांव की एक अन्य 55 वर्षीय महिला शांति देवी के रूप में हुई है।

तालाब में डूबने से 4 की मौत

बताया गया कि दिनेश दास अपने परिवार के साथ बोकारो में रहते हैं। स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने पर उनकी पत्नी दोनों बच्चियों के साथ बरमसिया ओपी स्थित गमहरिया गांव गई थीं। मंगलवार को वे तालाब में नहाने पहुंची थीं। इस दौरान सबसे पहले 9 वर्षीय तन्वी गहरे पानी में जाने लगी तो उसकी बहन शिखा उसे बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ी, लेकिन दोनों और गहराई में चली गईं। यह देखकर उनकी मां लता दास और तालाब किनारे कपड़े धो रही एक अन्य महिला शांति दास ने पानी में उतरकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन चारों में से कोई बाहर नहीं निकल पाया।

गोताखोरों ने चारों को बाहर निकाला

तालाब के दूसरे छोर पर मौजूद एक युवक ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े। स्थानीय गोताखोरों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पड़ोसी राज्य बंगाल के पुरुलिया स्थित एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बाद में बरमसिया ओपी के प्रभारी और पुलिस टीम ने चारों शवों का चास स्थित सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

डिमना लेक में डूबने से 2 की मौत

मंगलवार को ही झारखंड के जमशेदपुर शहर स्थित डिमना लेक में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। सिविल डिफेंस टीम की घंटों कोशिश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान शहर के मानगो इलाके के निवासी नितिन गोराई और प्रतीक कुमार के रूप में हुई है। पिछले 40 दिनों के अंदर झारखंड में नदी, तालाब, जलाशयों में डूबने से 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।