पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के बेटे की हार्ट अटैक से मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के बेटे की हार्ट अटैक से मौत

NULL

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय पुत्र बंडारू वैष्णव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे वैष्णव को सीने में शिकायत के बाद सिकंदराबाद के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंन दम तोड़ दिया। हालांकि मौत के कारण का सही पता नहीं चल पाया है। अस्पताल की ओर से मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के बाद इस पर स्थिति साफ हो पाएगी।

बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद हैं। वह केंद्र की मोदी सरकार में वर्ष 2014 से लेकर 1 सितंबर 2017 तक श्रम एवं रोजगार मंत्री भी थे। दक्षिण भारत की राजनीति में बंडारू दत्तात्रेय की अलग पहचान है। बंडारू दत्तात्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की सरकार में भी मंत्री थे। मोदी सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने श्रम एवं रोजगार के मोर्चे पर कई कदम उठाये।

खासकर देशभर में जॉब फेयर यानी रोजगार मेले के आयोजन की उनकी पहल को काफी सराहा गया। मालूम हो कि आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में बीजेपी को स्थापित करने में बंडारू दत्तात्रेय का अहम रोल माना जाता है। इसके अलावापिछले कुछ समय से बंडारू दत्तात्रेय केरल में बीजेपी को स्थापित करने के लिए भी कोशिश कर रहे हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।