प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) में शिरकत करने के लिए दावोस रवाना हो चुके हैं। 21 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस मंच पर पहुंचा है। नरेंद्र मोदी से पहले 1997 में एचडी देवगौड़ा यहां पहुंचे थे। देवगौड़ा के उस दौरे पर देश के नामी उद्योगपति राहुल बजाज ने सवाल उठाए हैं।
राहुल बजाज ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवगौड़ा इस महत्वपूर्ण दौरे पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे। बजाज ने कहा कि अब पीएम मोदी के आने से हम लोग बेहद उत्साहित हैं। अब भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारे सामने अभी कई चुनौतियां हैं, लेकिन अब हमारे पीएम बहुत अच्छे हैं। भारत इस समय युवा देश है। अधिकांश लोग 35 से कम उम्र के हैं। अगर हम उन्हें शिक्षा और स्किल मुहैया कराएंगे तो ये देश की ताकत में और इजाफा करेंगे।
जीएसटी पर राहुल बजाज ने कहा कि ये बहुत ही सकारात्मक कदम है। हम लोग पीएम मोदी के यहां आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कल का दिन बहुत बड़ा रहेगा, जब पीएम यहां भाषण देंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि नोटबंदी लंबे समय में बेहद कारगर है। बजाज ने मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें यकीन है कि पीएम की अगुवाई में देश की आर्थिक रफ्तार नई ऊंचाइयों को छुएगी। आपको
बता दें कि मोदी सोमवार को दावोस पहुंचेंगे। उनका दौरा 24 घंटे का हीहोगा। सोमवार शाम को मोदी देश-विदेश की 60 से अधिककंपनियों के सीईओ के रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे। मंगलवार को डब्ल्यूईएफ के 120 सदस्यों से भी मिलेंगे। दावोस गए भारतीय दल में 130 सदस्य होंगे। इनमें छह केंद्रीय मंत्री- अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धमेंद्र प्रधान, एम जे अकबर और जितेंद्रसिंह होंगे।
प्रमुख भारतीय कंपनियों के सीईओ का दल भीजाएगा। इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अजीम प्रेमजी, राहुल बजाज, ए चंद्रशेखरन, चंदा कोचर, उदय कोटक प्रमुख होंगे। आरबीआइ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी अर्थव्यवस्था पर आधारित सत्र को संबोधित करेंगे।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।