GDP दर में गिरावट को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने Modi सरकार पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GDP दर में गिरावट को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने Modi सरकार पर साधा निशाना

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में गिरावट के लिये मंगलवार को

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में गिरावट के लिये मंगलवार को राजग सरकार पर निशाना साधा। 
अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर आ गई है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है। अदालत कक्ष से चिदंबरम के बाहर निकलने पर जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि उन्हें अपनी सीबीआई हिरासत के बारे में क्या कहना है तो पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘पांच फीसदी। क्या आप जानते हैं पांच फीसदी क्या है।’’ 
उन्होंने पांचों अंगुलियां दिखाने के लिये अपना हाथ भी उठाया। तभी सीबीआई उन्हें हिरासत में ले लिया। 
भारत की आर्थिक वृद्धि दर में लगातार पांच तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है। जून में समाप्त हुई तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पांच फीसदी पर आ गई है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है। ऐसा उपभोक्ता मांगों और निजी निवेश में गिरावट की वजह से हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।