लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने से मिलेगी सफलता : कुशवाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने से मिलेगी सफलता : कुशवाह

NULL

ग्वालियर : सम्पूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण के लिये पढ़ाई के साथ-साथ खेल, योग एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरूरी हैं। अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। उक्त आशय के विचार नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शासकीय कमलाराजा स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए।

समारोह की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशवाह एवं महापौर शेजवलकर ने जिला, संभाग, विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित करने वाली महाविद्यालय की खिलाड़ी छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए। मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधायें मुहैया कराने के लिये कारगर योजनायें बनाई गई हैं। अब विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वे अपना तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि विद्यार्थी और प्राध्यापकगण अपने घरों में सौर ऊर्जा उपकरण एवं सरकार द्वारा सस्ती दर पर मुहैया कराई जा रही एलईडी, ट्यूबलाईट इत्यादि लगाकर बिजली की बचत कर सकते हैं। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिये निष्ठा और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।

मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह एवं महापौर विवेक शेजवलकर ने इस मौके पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में केआरजी कॉलेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता बुधोलिया, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. के एस सेंगर तथा सर्वश्री चंद्रप्रताप सिंह, राकेश शर्मा, राजेश जैन व सुघर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद थीं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।