जन-सुनवाई में फरियादियों की समस्याओं का हुआ निराकरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन-सुनवाई में फरियादियों की समस्याओं का हुआ निराकरण

NULL

ग्वालियर : प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली में बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। आज भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आकर लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं और आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री राहुल जैन ने गंभीरता से समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

मामा का बाजार निवासी श्रीमती अनीता शिवहरे ने कलेक्टर राहुल जैन को अपनी समस्या बताई। श्रीमती शिवहरे ने कहा कि वह जनरल स्टोर की दुकान खोलना चाहती है। परंतु इसके लिए उसके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उसे लोन की आवश्यकता है।

इसलिए शासकीय योजनाओं के तहत उसे लोन उपलब्ध कराया जाए। इस पर विचार करते हुए कलेक्टर ने जनरल मैनेजर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि आवेदिका की समस्या को सुनकर उसका निराकरण किया जाए। पात्र होने पर उसे लोन उपलब्ध कराया जाए।

इसी प्रकार दर्पण कॉलोनी निवासी समाजसेवी श्री शोभाराम जाटव ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े गरीब बच्चों को आर.टी.ई. के तहत प्राथमिक शिक्षा में प्रवेश दिलाया जाए, ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर सके। इस पर विचार करते हुए कलेक्टर श्री राहुल जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले को देखकर निराकरण करने के निर्देश दिए।

सोनू प्रजापति ने बताया कि उसके बच्चे की स्पीच थैरेपी करवाई जानी है और वह पिछले कुछ समय से इसके लिए परेशान हो रहा है। इस बात पर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने सीएमएचओ को सख्त निर्देश दिए कि आवेदक की समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए।

इसके साथ ही आवेदक को रेडक्रॉस से साढ़े तीन हजार रूपए की सहायता दी। जन-सुनवाई में अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा व अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी फरियादियों की समस्याये सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।