पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले वर्ष 10 जनवरी से यहां शुरू होने वाले प्रसिद्ध गंगासागर मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को इस बार पांच लाख रूपये का बीमा करेगी। सरकार ने गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किये हैं। सरकार ने प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पांच लाख की बीमा कराने का भी निर्णय लिया है।
एक सरकारी अधिकारी ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में नाबन्ना में इस वार्षिक मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों तथा अन्य बातों पर एक उच्च स्तरीय बैठक भी की थी। इसबार यह मेला 10 से 16 जनवरी के बीच आयोजित होगा।
पिछले वर्षों के दौरान गंगासागर मेला के आयोजनों में शामिल रहे अनुभवी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एक वरिष्ठ अधिकारी तथा एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को मेला की तैयारियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष रुप से तैनात किया गया है। मेला स्थल के पास एक स्थाई बस अड्डा स्थापित करने और इलाके में अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं होने देना सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ