प्रयागराज : कुम्भ मेला के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर मंगलवार को सेक्टर 5 में एक शिविर में आग लग गई जिससे वहां पांच टेंट जलकर खाक हो गए। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई । मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुम्भ मेला) प्रमोद शर्मा ने बताया कि पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे सेक्टर 5 स्थित शिविर में प्रसाद तैयार करते समय एक टेंट में आग लग गई और आग की चपेट में अन्य चार शिविर भी आ गए।
उन्होंने बताया, ‘‘धुंआ उठता देख अग्निशमन कर्मचारी तत्काल दमकल गाड़ी लेकर वहां पहुंचे जिससे 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक 5 टेंट जलकर राख हो चुके थे। शिविर में 45-50 टेंट थे जहां कल्पवासी रह रहे थे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘कल्पवासियों का आज अंतिम स्नान होने के चलते वे समूह में गैस पर प्रसाद बना रहे थे । जो टेंट जले वे मध्य प्रदेश से आए कल्पवासियों के थे। आग लगने से उनके रजाई-गद्दे और घरेलू सामान जल गए हैं ।’’ उल्लेखनीय है कि पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ एक माह का कल्पवास मंगलवार को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ समाप्त हो गया।