प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाई की जायेगी। शासन की योजनाओं के लाभ से लोगों को वंचित रखने वाले लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात राज्य मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के बाद कलेक्टरों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सीसीएफ स्तर के अधिकारी की वेतनवृद्धि रोकने, तहसीलदार, पटवारी, ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारी और कई कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये।
स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया से लडऩे की तैयारी रखें: मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे स्वाइन फ्लू के खतरे को देखते हुये अपने-अपने जिलों में पूरी तैयारी रखें। सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ युद्धस्तर पर काम करें। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से स्वाइन फ्लू संक्रमण लोगों के प्रदेश में आने से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिये पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने निजी अस्पतालों का सहयोग लेने व मेडिकल स्टाफ को भी लगातार जागरूक रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे सभी जिलों में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिये टास्क फोर्स का सहयोग लें। हर दिन संभावित प्रकरणों पर निगरानी रखें। आपात स्थिति में गरीब मरीजों के लिये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रकरण स्वीकृत किये जा सकते हैं। उन्होंने आम लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण के प्रति जागरूक बनाने के लिये जिला स्तरीय अभियान चलाने, आइसोलेशन बार्ड स्थापित करने और प्रायवेट अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का भी उपयोग करने के निर्देश दिये।
सूखे से निपटने की रणनीति बनायें: मुख्यमंत्री ने इस साल कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सभी जिलों में आपात योजनायें बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने पानी रोकने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश देते हुये कहा कि किसानों के लिए जल वितरण करने की कार्ययोजना तैयार रखें। पेयजल की संभावित समस्या को देखते हुये अभी से रणनीति तैयार रखें। पीएम का जन्मदिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले प्रधानमंत्री के ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनाएं: मुख्यमंत्री ने राजस्व के प्रकरणों में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के मुख्य सचिव के पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण चुनौती के रूप में स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिये कि वे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बनायें, जिन्होंने 50 साल की आयु और 20 साल की सेवा पूरी कर ली है। ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त किया जावेगा।
किसान सम्मेलन का आयोजन: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाए। इसमें किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति करने पर चर्चा होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को कवर करने के निर्देश दिये। उन्होंने नर्मदा सेवा मिशन के अंतर्गत कार्य योजनाओं को पूरी तरह से जमीन पर उतारने के लिये जिलास्तरीय रणनीति बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि नर्मदा के किनारे जितने भी पौधे लगाये गये हैं, उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम करें।