मार्च 2022 तक भारत-पाक सीमा पर लग जाएगी बाड़ : नित्यानंद राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्च 2022 तक भारत-पाक सीमा पर लग जाएगी बाड़ : नित्यानंद राय

नित्यानंद राय ने कहा कि भारत-चीन, भारत-नेपाल, भारत-भूटान और भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं

सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत -बांग्लादेश सीमा और भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम मार्च 2022 तक पूरा लिया जाएगा। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की पाकिस्तान के साथ 2069.046 किलोमीटर लंबी सीमा है जिसमें से 2004.666 किलोमीटर पर बाड़ लग चुकी है। 
इसके अलावा 64.36 किलोमीटर पर बाड़ लगाने का काम चल रहा है। भारत और बंगलादेश की सीमा की लंबाई 3326.14 किलोमीटर है जिसमें से 2803.013 किलोमीटर बाड़ लग चुकी है। शेष 169.64 किलोमीटर पर तारबंदी का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बाड़ लगाने का काम भारत-बांग्लादेश सीमा पर दिसंबर 2020 तक तथा भारत-पाकिस्तान सीमा पर मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

ओडिशा : MCL कोयला खदान में भूस्खलन से 9 मजदूर घायल, 4 के फंसे होने की आशंका

नित्यानंद राय ने कहा कि भारत- चीन, भारत-नेपाल, भारत-भूटान और भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। एक पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बाड़ लगाने का काम एक नियमित प्रक्रिया है और इसपर लगातार काम चलता रहता है। 
बाड़ की तार और खंबे मौसम के प्रभाव के कारण क्षतिग्रस्त होते हैं और इनको बदला जाता है। नित्यानंद राय ने कहा कि भारत की सीमायें रेगिस्तानों, पहाडों, जंगलों, दलदली क्षेत्रों और नदी तटों से होकर गुजरती है। इससे तारबंदी लगाने का का काम कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि सीमा पर घुसपैठ रोकने का तारबंदी एक प्रमुख उपाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।