किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने शनिवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया हैं,की सरकार जगजीत सिंह दल्लेवाल से उन्हें मिलने के लिए रोक रही हैं। दल्लेवाल 26 दिनों से हरियाणा के खनौरी बार्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठें हैं। शनिवार को कोहर ने खनौरी बार्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की पूरे देश ने देखा संसद में क्या हुआ कुछ सांसद घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हो गए , पूरा कैबिनेट उन्हें देखने अस्पताल गया जबकि यहां दल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं, उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकार को नहीं हैं। ये सब पूरा देश देख रहा हैं।
केंद्र सरकार को घेरते हुए अभिमन्यु कोहर ने कहा अगर किसानों को कुछ भी हुआ उसकी जिम्मेदार सरकार की होगी। कोहर ने आगे कहा की हम पहले दिन से कह रहे कि अगर किसी किसान को कुछ भी हुआ तो उसके बाद जो भी होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। दल्लेवाल से पंजाब और हरियाणा के किसान भारी संख्या में मिलने के लिए आ रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा हैं की जगजीत सिंह दल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार की जिम्मेदारी हैं।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने पंजाब के मुख्य सचिव को कहा की स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे और एक नई मेडिकल रिपोर्ट पंजाब के मुख्य सचिव और दल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा दायर की जाएगी।