विदिशा जिले में किसानों को सिंचाई के लिए हलाली बांघ सेे नहरों के माध्यम से छोड़ा गया पानी टेल क्षेत्र के खेतों तक न पहुंच पाने के कारण किसान परेशान है, और निचले क्षेत्र में बसे किसान खेेेतों में बोनी नहीं कर पा रहे है। परेशान किसानों ने कांग्रेस नेताओं के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचकर राज्य पाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया, ज्ञापन में कहा गया है कि खेतों तक पानी पहुंचाने वाले लापरवाह सिंचाई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, अधिकारियों ने नहरें तो शुरू कर दी किन्तु क्षतिग्रस्त नहरों के कारण निचले क्षेत्र तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
सीए के ईशारों पर शमशाबाद क्षेत्र में नहरों में रोका लगाकर पानी रोक दिया गया है, जिससे निचले क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा हे, ऐसी स्थिति में किसानों बोनी नहीं कर पा रहे हैं कांग्रेस ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही व नहरों का पानी निचले क्षेत्र पहुंचे की मांग की है।