भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना गलत है। उन्होंने सिंधु जल संधि को रद्द करने के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि कुछ लोगों की गलती के कारण लाखों लोगों को नुकसान नहीं होना चाहिए।
पहलागम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करके बड़ा फैसला लिया है। विपक्षी पार्टियों समेत पूरे देश ने भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। लेकिन अब भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो आतंकी पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं। सहारनपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सिंधु जल संधि पर विवादित बयान दे दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द करने का फैसला लिया, लेकिन नरेश टिकैत इस फैसले को सही नहीं बता रहे हैं।
पानी रोकना गलत- नरेश टिकैत
बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले पर नरेश टिकैत ने कहा कि पूरा देश और दुनिया इस आतंकी हमले का विरोध कर रही है और ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। वहीं इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका के सवाल पर नरेश टिकैत ने कहा कि हम इस हमले में पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं मानते हैं। सिंधु जल संधि को रद्द करने और पाकिस्तान को पानी रोकने पर उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि यह ठीक नहीं है कि 4-5 लोग गलती करें और लाखों लोगों को नुकसान उठाना पड़े।
सरकार पर उठाए सवाल
साथ ही नरेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई और आतंकी वहां कैसे पहुंच गए। सरकार ने सेना भी कम कर दी। उन्होंने कहा कि यह सही है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता क्योंकि यह किसी भी धर्म में हो सकता है। हालांकि सरकार को इस मामले पर सख्त फैसला लेना चाहिए। इस समय देश में सभी धर्म एकजुट हैं, मुस्लिम समुदाय भी शर्मसार है।
भाजपा ने बताया देशविरोधी
नरेश टिकैत की टिप्पणी के बाद भाजपा नेता आक्रामक हो गए हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं- ‘सच्चा किसान देश के साथ खड़ा है, आतंकवादियों के साथ नहीं। जब पंजाब के किसान पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं… तब नरेश टिकैत जैसे लोग पाकिस्तान की पानी की आपूर्ति रोकने के लिए भारत सरकार को गलत बता रहे हैं और आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं। ऐसी सोच किसान हितैषी नहीं, देश विरोधी है।’
पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाले भारत: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी