Cyclone Fengal: 90 की रफ्तार से आ रहा 'फेंगल' तूफान, इन प्रदेशों में होगी जोरदार बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cyclone Fengal: 90 की रफ्तार से आ रहा ‘फेंगल’ तूफान, इन प्रदेशों में होगी जोरदार बारिश

Cyclone Fengal Update : चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राज्य प्रशासन

Cyclone Fengal News : दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव आज दोपहर चक्रवाती तूफान बन चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि ‘फेंगल’ 30 नवंबर की दोपहर पुडुचेरी के पास पहुंच सकता है। उस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अभी यह सिस्टम चेन्नई से 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है। एक बार जब यह चक्रवात में बदलता है तो इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार दोपहर तक कराईकल और महाबलीपुरम के बीच लैंडफॉल करने के आसार हैं।

इन हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। नेल्लोर, चित्तूर, तिरुपति, अन्नामय्या आदि जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

समुद्र तट से दूर रहें मछुआरे: आईएमडी

आईएमडी ने दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक चलने वाली तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। जो मछुआरे पहले से समुद्र में हैं, वो तुरंत किनारे पर लौट आएं।

बंदरगाहों के लिए खास अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम और निजामपट्टनम बंदरगाहों पर फेज-3 की चेतावनी जारी की गई है। आंध्र प्रदेश के अन्य बंदरगाहों पर फेज- 1 का अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।