मिलिए दिल्ली के अनोखे पायलट परिवार से जिसके सभी सदस्य उड़ाते है प्लेन ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिए दिल्ली के अनोखे पायलट परिवार से जिसके सभी सदस्य उड़ाते है प्लेन !

NULL

परिवारवाद को लेकर आजकल भारत में चर्चा काफी गरम है, राजनीति में तो ये आरोप लगते ही रहते है और अब तो बॉलीवुड में भी ये आरोप लगने लगा है। परिवारवाद मतलब एक परिवार के सदस्सों का एक ही प्रोफेशन में होना। आपने एक ही परिवार में कई सारे नेता , अभिनेता , डॉक्टर और इंजिनियर तो देखे होंगे पर क्या कभी एक ही परिवार के सभी सदस्यों को पायलट बने देखा है ?

1 513अगर नहीं तो आज मिल लीजिये इस अनोखे परिवार से जो साल 1954 से अपनी परिवार की अनोखी परंपरा निभाये चला आ रहा है। दादा जी से लगाकर पोते पोतियां, और उनके बच्चे सभी लोग आसमान की सैर करते हैं और यात्रियों को कराते हैं। सीधे कहें तो पायलट की जर्सी इस परिवार की पहचान बन चुकी है।

4 242इनका मानना है कि ‘प्लेन उड़ाना’ इनके खून में है। दिल्ली के निवासी इस भसीन परिवार की इस परंपरा की शुरुआत करी कैप्टन जयदेव ने, जिन्होंने साल 1954 में इंडियन एयरलाइंस ज्वाइन की। इसके बाद उनके बेटे रोहित ने भी पायलट बनने का अपना सपना पूरा किया।

2 359इसके साथ ही रोहित ने जिन निवेदिता जैन से शादी की वो भी पायलट थी। आपको बता दें 26 साल की उम्र में निवेदिता दुनिया की सबसे कम उम्र की जेट उड़ाने वाली महिला कैप्‍टन बन चुकी थीं।

5 170अब इस परिवार की सबसे छोटी सदस्य यानि रोहित और निवेदिता की बेटी भी पायलट बन चुकी है साथ ही इनका बेटा रोहन भी पायलट ही है और ‘कमांडर बोइंग 777’ चलाता है और एयर इंडिया में उसे 10 साल हो चुके हैं।। उनकी 26 साल की बेटी निहारिका इंडिगो में पायलट हैं।

3 265इस परिवार का कहना है की विमान उड़ाने का शौक उनके खून में है और इन सभी सदस्यों को बचपन से ही आसमान में उड़ने का शौक था जो उन्होंने हासिल भी किया। इस एक ही परिवार के फिलहाल 5 नियमित पायलट है जो की अब तक का रिकॉर्ड है। इस परिवार का मानना है कि विरासत में मिली इस धरोहर को आगे तक ले जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।