लोगों की निजी जानकारियां बेचने के मामले में विवादों में घिरे फेसबुक के प्राइवेसी बग ने मई महीने में करीब 1.4 करोड़ लोगों की निजी जानकारी उनके अनुमति के बगैर सार्वजनिक कर दी हैं। फेसबुक का कहना है कि उसने इस समस्या को हल कर लिया है।
कंपनी का कहना है कि उपयोक्ता ने भले ही अपनी प्राइवेसी सेटिंग में पोस्ट ‘‘ फ्रेंड्स ओन्ली ’’ या कुछ और कर रखा हो , लेकिन वह सार्वजनिक रूप से यानी कि ‘‘ फॉर पब्लिक ’’ में पोस्ट हो जाता था।
ऐसे में उपयोक्ता को पता भी नहीं चलता और उसकी पोस्ट बिना अनुमति के कोई भी पढ सकता था। फेसबुक के मुख्य प्राइवेसी अधिकारी एरिन एगन का कहना है कि इस बग से पुराने पोस्ट पर कोई असर नहीं पड़ा है। फेसबुक इस बग से प्रभावित लोगों को सूचित कर रहा है और अपने पोस्ट की समीक्षा करने की सलाह दे रहा है।
गौरतलब है, हाल ही में खबर आयी थी कि फेसबुक ने अपने उपयोक्तओं का डेटा फोन बनाने वाली कपनियों जैसे चीन की हुवाई को बेच दिया है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।