आर्थिक तंगी से परेशान होकर वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या, मंदी-चिदंबरम को ठहराया जिम्मेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्थिक तंगी से परेशान होकर वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या, मंदी-चिदंबरम को ठहराया जिम्मेदार

सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया

आर्थिक तंगी से परेशान होकर वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वायुसेना के पूर्व कर्मचारी की पहचान बिजन दास (55) के रूप में हुई है। सुसाइड नोट में बिजन दास ने आत्महत्या का कारण मंदी और भ्रष्टाचार को बताया है। साथ ही उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को इन हालात का जिम्मेदार ठहराया है। 
वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने गायक बेटे विवेक के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उसके शव को प्रयागराज में ही दफना दिया जाए। पुलिस को मृतक के पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। 
note_090919082414.png
पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, बिजन दास असम के दरंगा जिला स्थित मंगल देवी, शांतिपुर के रहने वाले थे। वह 2002 में एयरफोर्स से कारपोरल पद से रिटायर हुए थे। 
शनिवार रात 11 बजे के करीब वह होटल पहुंचे और बताया कि वह किसी व्यक्तिगत काम से शहर पहुंचे हैं। रविवार दोपहर काफी देर तक बाहर नहीं आने पर होटल स्टाफ ने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने शाम को होटल के मैनेजर को बताया और कूलर के पीछे से देखा तो उसे पंखे से लटकी हुई लाश दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।