छह माह में होगा हर घर नल का जल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छह माह में होगा हर घर नल का जल

NULL

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के समस्त अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं की एक समीक्षा बैठक बुलायी गयी है। इस समीक्षा बैठक में बिहार में बने समस्त जल मीनारों के आस-पास बसे बसावटों को छह महीने के अंदर हर घर नल-जल पहुंचाने की योजना पर चर्चायें होगी। उक्त बातें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कही। आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा और खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे। खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बालू का अवैध खनन रोकने की दिशा में बिहार सरकार अग्रसर है। बिहार सरकार सस्ती दरों पर आम लोगों को बालू उपलब्ध करायेगी।

बालू के अवैध खनन को रोकने की दिशा में उठाये गये कदमों को बालू माफियाओं ने पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। न्यायालय को भी बिहार सरकार समुचित जानकारी देकर संतुष्ट कराने का काम करेगी ताकि बालू माफियाओं पर पूरी नकेल कसी जा सके। श्री सिंह ने बिहारवासियों से यह अपील किया कि पर्याप्त मात्रा में बालू का भंडारन है उन्हें अफवाहों से बचने की जरूरत है।

सहयोग कार्यक्रम में नवगछिया (भागलपुर) से आयी यासमीन प्रवीण ने नवगछिया प्राथमिक विद्यालय स्थित प्रतिनियुक्ति के स्थायी रूप से योगदान देने में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया, तत्क्षण श्री झा ने दूरभाष पर जिला शिक्षा अधीक्षक को मामले को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र निपटाने का आदेश दिया।

भभुआ के डब्लू तिवारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा भभुआ में कार्य समाप्ति उपरांत राशि भुगतान नहीं करने के संबंध में, चकाई (जमुई) के श्रीराम प्रसाद गुप्ता ने चकाई थाना में खुद को गलत तरीके से फंसाने के संबंध में अरवल की प्रमिला सिन्हा ने पुलिस निरीक्षक अरवल द्वारा केश में गलत रिपोर्ट देने के संदर्भ में, डुमरांव के नाबालिग राय ने अपने विभागीय बकाया वेतन भुगतान कराने को मंत्री के समक्ष उठाया।

मंत्री द्वय ने गंभीरतापूर्वक फरियादियों की शिकायतें सुनी और उसको दूर करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, अक्षय कुमार, काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, संजय राय उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।