नीतीश के उद्घाटन करने से पहले ही टूट गया बांध ,विपक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश के उद्घाटन करने से पहले ही टूट गया बांध ,विपक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा

NULL

बिहार के भागलपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बना बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन से पहले ही बांध की दीवार टूट जाने से बिहार के नीतीश कुमार का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे कि बांध के टूटने से कई इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है। इस बांध को गंगा पंप नहर योजना के तहत तैयार किया गया था। जानकारी मिलते ही जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे कहलगांव में बाढ़ सा नज़ारा दिख रहा है। SDRF की टीम बचाव कार्य में जुट गई है। पानी अभी भी शहरी इलाकों में घुस रहा है।

nitesh sad

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पंप नहर योजना का आज उद्घाटन करने वाले थे। फिलहाल सीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। 40 साल बाद पूरा हुए इस नहर परियोजना की नहर कहलगांव के NTPC मुरकटिया के पास टूट गई। बिहार और झारखंड की इस साझा परियोजना के जरिये जरिए भागलपुर में 18620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी।

nitesh sad mud

आपको बता दे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भागलपुर जाने वाले थे, जहां उन्हें करीब 40 साल बाद पूरा हुए बहुप्रतीक्षित बटेश्वर स्थान पंप नहर परियोजना का उद्घाटन करना था। बांध टूट जाने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह भाग लेने वाले थे। पानी के बहाव को रोकने के बालू भरे बोरे रखे जा रहे हैं।

lalu smile

वही लालू ने ललन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि बांध था या बताशा जो पानी में आते ही गल गया। लालू ने कहा कि पहले बाढ़ में बांध टूटा तो नीतीश सरकार ने चूहे पर दोष मढ़ा ऐसे में अब क्या किसी घड़ियाल ने इस बांध को अपने थुथुन से मार के तोड़ दिया है।

लालू ने कहा कि न बांध की मरम्मती हुई थी न सही तौर से इसको बनाया गया था। उन्होंने सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ये योजना 1977 की थी। नहर प्रणाली का निर्माण 1985-88 से हो रहा था। 1985 के बने नहर का 32 साल बाद उदघाटन हुआ ऐसे में हमसे बस चूक हुई की हमने नहर को चेक नहीं किया।

lalan singh

ललन ने कहा कि नहर बनने के बाद एनटीपीसी ने सुरंग खोद कर अंडर पास किया जिससे नहर कमजोर हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। ललन ने कहा कि कहलगांव का ब्रीच रिपेयर कर लिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि बिहार में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह हैं, जो नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। करीब 40 साल पूर्व इस योजना पर काम प्रारंभ किया गया था। इस योजना के शुरू हो जाने से भागलपुर में 18,620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4,038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना पर अब तक 828 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।