विदिशा : आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी गांवों में पेयजल की वर्तमान स्थिति तथा वास्तविक जानकारी के आधार पर आगामी माहों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े। यह निर्देश रायसेन कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने जिला स्तरीय बैठक में दिए।
पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्त्रोतों में पानी की उपलब्धता है वहां मोटर लगाकर पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बंद नल-जल योजनाओं को शुरू करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि बेगमगंज में 17 और सिलवानी में 14 नलजल योजनाएं बंद है। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने पीएचई विभाग के ठेकेदारों की 5-6 मार्च को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने समस्या मूलक गांवों का चिन्हांकन कर पेयजल समस्या का निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर पेयजल की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में पीएचई, एमपीईबी के साथ ही सरंपच तथा सचिवों को भी बुलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद स्तर पर रजिस्टर संधारित करने तथा पेयजल शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने पीएचई के एसडीओ सुनील झामरा और श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएचई के सभी एसडीओ को टूर डायरी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने जल संरक्षण कार्यो के तहत पुरानी बावड़ियों और कुओं की सफाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने जल अभिषेक अभियान के तहत सभी बड़े कार्यो की 10 मार्च तक टीएस तकनीकी स्वीकृति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा सके। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में गैरतगंज की खराब स्थिति पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने सभी जनपद सीईओ तथा संबंधित अधिकारियों को अगले दो माह के लक्ष्य को सप्ताह में बताकर कार्य करने तथा साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट देने के लिए कहा। कलेक्टर ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत जिले को ओडीएफ घोषित करने के उपरांत जिला एवं राज्य स्तर पर सत्यापन कराए जाने के पूर्व शेष कार्य सम्पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 28 फरवरी को कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने वर्ष 2017-18 में बेहद कम सीसी जारी होने पर घोर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जनपद सीईओ सिलवानी को पुराने रिजेक्ट ट्रांजेक्शन को शीघ्र कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा जनसुनवाई में मिले आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण कर हितग्राही या शिकायतकर्ता को अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमनवीर सिंह बैस, सभी जनपद सीईओ तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार