केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन के परिवहन के लिए कंटेनरों की एक और खेप थाईलैंड से भारत पहुंच गई है। देश में कोरोना संकट की गंभीर स्थिति के बीच ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के मद्देनजर गृह मंत्रालय की ओर से वायुसेना के परिवहन विमान की मदद से खाली कंटेनरों की यह तीसरी खेप मंगाई गई है।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘…बैंकॉक से कंटनेरों को हवाई मार्ग से लाया गया है। इनको लाने के काम में गृह मंत्रालय की ओर से समन्वय किया जा रहा है। मौजूदा कोविड संकट के बढ़ने की स्थिति को देखते हुए इससे ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी।’’ खाली ऑक्सीजन कंटेनरों की पहली खेप गत शनिवार को सिंगापुर और दूसरी खेप सोमवार को दुबई से मंगाई गई थी। कंटेनर लाने वाले तीनों परिहवहन विमान पश्चिम बंगाल में उतरे। वहां से उन्हें ऑक्सीजन भरने के स्थानों पर ले जाया गया जहां से ऑक्सीन की भारी मांग वाले इलाकों में इनको पहुंचाया जा रहा है।
Some glimpses of airlift of Oxygen containers from Bangkok by IAF last night. The airlift is being coordinated by MHA. It will enhance oxygen availability amid current COVID19 surge.@HMOIndia @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @ANI pic.twitter.com/5Yyxva21QO
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) April 27, 2021
देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 3,23,144 नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले 1,76,36,307 हो गए, जबकि 2,771 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,97,894 पर पहुंच गई। गत शुक्रवार से गृह मंत्रालय देश में विभिन्न हिस्सों में मौजूद ऑक्सीजन भरने के स्टेशनों तक खाली टैंकरों एवं कंटेनरों को ले जाने के लिए प्रयासों में समन्वय कर रहा है ताकि जरूरतमंद कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके।