पटना : गर्दनीबाग में बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राऊत जी की अध्यक्षता में धरना स्थल पर ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज 62वें दिन भी ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रखा। धरना स्थल पर बाबू वीर कुंवर ङ्क्षसह के 160वां विजयोत्सव के शुभ अवसर पर बिहार ग्राम रक्षा दल बैनर तले संगोष्ठी का आयोजन कर बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का बलिदान प्रेरणादायक हैं। 80 वर्ष के उम्र में भी उनमें अदम्य साहस था, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अंत तक संघर्ष करते रहे और देशभर में लॉग मार्च किया। हम सभी संकल्प लेकर उनकी ख्याति को पूरे भारतवर्ष में फैलाएंगे।
दुर्भाग्य है कि बाबू वीर कुंवर सिंह को जो स्थान पूरे देश में मिलना चाहिए था वह अब तक नहीं मिल सका। 1857 के क्रांति में बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को पूरी तरह से परास्त कर प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह बने। उस समय क्रांति नहीं होती तो 1947 में हमें आजादी नहीं मिलती।
80 साल की उम्र में भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेकने वाले वीर योद्धा थे। जगदीशपुर के किले पर झंडा फहराया और देश की आजादी के लिए निकल पड़े और लड़ते-लड़ते देश वीरगति को प्राप्त हो गये। वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री राउत ने कहा कि उन्होंने समाज के हर तबके को साथ लेकर विजय हासिल की थी। आज युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए कि एक ऐसी हस्ती जिन्होंने अंग्रेजी सेना को तीन-तीन बार पराजित किया था।
उन्होंने वीरता, समरसता व मानवता का मिसाल भी कायम किया। बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के सामाजिक समरसता के संदेशों को आत्मसात करते हुए समाज में आपसी प्रेम सद्भाव और भाईचारा का माहौल हर हाल में बिहारवासियों को बनाए रखने की भी अपील की।
ग्राम रक्षा दल द्वारा 62 दिनों से चल रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए अविलम्ब उचित मांगों को पूरा करने की सरकार से आग्रह किया। इस संगोष्ठी को भगवान प्रभाकर, देवेन्द्र सिंह यादव, गिरधारी सिंह, धर्मवीर यादव, सपा नेता मीडिया प्रभारी रामसागर राय, प्रदेश के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद, प्रदेश के सचिव रामप्रसाद पंडित, गणेश मिश्रा, लक्ष्मी नारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला सचिव लाल बाबू यादव, अमरदीप कुमार झा, शत्रुधन सदा, अनिल पासवान, मंजीत साहू, अमित कुमार, देवचंद्र प्रसाद, संजय पासवान, तेजी लाल यादव, सत्यनारायण शर्मा, नवीन पांडे, ललन कुमार मिश्रा, बुआ यादव उपस्थित होकर अपने अपने विचार को कर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।