दुनिया के जाने-माने अरबपति साइंटिस्ट एलॉन मस्क ने फेसबुक से अपनी दो कंपनी टेस्ला और स्पेस-एक्स के पेज हटा लिए हैं। खबरों के मुताबिक , स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर मिले चैलेंज के बाद अपनी दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए हैं। अब टेस्ला और स्पेसएक्स के फेसबुक पेज इनएक्टिव हो गए हैं।
टेस्ला और स्पेसएक्स के फेसबुक पेज पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मस्क ट्विटर पर लोगों के ट्वीट का जवाब दे रहे थे। उसी वक्त व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने उन्हें hashtag#deleteFacebook करके ट्वीट किया। इस पर मस्क ने पूछा कि ये क्या है। इसके तुरंत बाद एक फॉलोअर ने मस्क को चैलेंज दिया कि वो स्पेसएक्स और टेस्ला के फेसबुक पेज डिलीट करके बताएं। इसके बाद एलन मस्क ने दोनों कंपनियों के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए।
बताते चलें कि साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज कारोबारियों की लिस्ट में शामिल हैं। उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। वह रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिजाइनर हैं। स्पेस एक्स मंगल ग्रह पर लोगों को बसाने के मिशन पर काम कर रही है।
यहां यह जानना गौरतलब है कि मस्क के इस फैसले तक पहुंचने का सिलसिला #deletefacebook से शुरू हुआ, जिसे व्हाट्सएेप के को-फाउंडर ब्रेन एक्टन ने शुरू किया था। इस हैशटैग से चली मुहिम ने उस वक्त रफ्तार पकड़ ली, जब दुनियाभर के लोगों को पता चला कि ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने उनका फेसबुक डाटा चुरा लिया है।
यही नहीं, आरोप यह भी है कि चोरी के इस डाटा का गलत इस्तेमाल ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जिताने और ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के कैंपेन को प्रभावित करने के लिए किया गया है। जब विवाद काफी बढ़ गया, तो फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी और माफी भी मांगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।