श्रीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव आज, 17.43 लाख मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, मतदान केंद्रों की निगरानी के क्या है इंतजाम
Girl in a jacket

श्रीनगर लोकसभा सीट पर चुनाव आज, 17.43 लाख मतदाता करेंगे 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, मतदान केंद्रों की निगरानी के क्या है इंतजाम

Srinagar Lok Sabha Election 2024 phase 4 Polls : जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीट श्रीनगर में 13 मई यानी आज मतदान होना है। इस मतदान में 17.24 लाख मतदाता हैं, जिसमें 8,73,426 पुरुष, 870368 महिलाएं और 53 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं जो 24 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।। इन मतदाताओं में 52,100 कश्मीरी हिंदू वोटर भी हैं।

बता दें कि श्रीनगर में सुचारू मतदान की निगरानी के लिए चुनाव एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है।

चुनाव एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र प्रभारी रियाज़ अहमद भट कहते हैं, “कल श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में मतदान का दिन है। लगभग 1500 स्थानों पर 2410 मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, श्रीनगर से। हमारी टीमें सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक हर चीज पर नजर रखेंगी। हर मतदान केंद्र पर 2-3 कैमरे लगाए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विधि कुमार बिरदी का कहना है, “कल यानी 13 मई को श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस और पुलिस कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे .

इससे पहले साल 2014 के संसदीय चुनाव में श्रीनगर सीट पर 25.19 और 2019 में 15.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2017 में श्रीनगर संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में सिर्फ 7.12 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।