आज शाम 5 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज शाम 5 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा रविवार को करेगा। चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग ने रविवार शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

modi

सामान्य तौर पर चुनाव आयोग रविवार को लोकसभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं करता। मगर इस बार निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए आज यानी रविवार का ही दिन चुना है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था।

2004, 2009 और 2014 में कब-कब हुआ चुनाव

 इससे पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्वीट कर एक आंकड़ा शेयर किया है। इस आंकड़े के मुताबिक, 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में अधिसूचना 2 मार्च और 2014 में 5 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में देरी है।

डॉ. एस. वाई. कुरैशी के आंकड़े के मुताबिक, 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था। इस बार 2 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच 4 चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच पांच चरणों में और 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।

SY Quraishi tweet

तारीखों को लेकर कांग्रेस का वार

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में हो रही देरी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। उनका कहना है कि यह देरी इसलिए की जा रही है, ताकि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले कुछ घोषणा कर सके। हालांकि, इसके जवाब में चुुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया, ‘लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने में अभी काफी वक्त है और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा जानबूझकर देरी के आरोप अनुचित हैं।’

congress

वही, कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आरोप लगाया था कि क्या चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद एक अधिकारी ने बताया, ‘हम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार काम नहीं करते हैं, हमारा अपना कार्यक्रम है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।