अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का एलान ईद का तोहफा : मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का एलान ईद का तोहफा : मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश के पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को सालाना छात्रवृत्ति देने

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश के पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को सालाना छात्रवृत्ति देने के केन्द्र सरकार के एलान को ईद का तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। 
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट टिवटर पर ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को सालाना छात्रवृत्ति देने का एलान कर ईद का तोहफा दिया है। इससे मुस्लिम, सिख, ईसाई और पारसी समुदाय की 2.5 करोड़ छात्राओं को भी अपनी पढ़ई पूरी करने में मदद मिलेगी। 
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की दूसरी पारी में विकास के साथ सबका विश्वास जीतने की इस बड़ पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार।’’ 
उप मुख्यमंत्री ने केन्द्र के मोदी मंत्रिमंडल में सांकेतिक भागीदारी से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के इनकार के बाद राजग में सब कुछ सामान्य नहीं होने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के दावे पर चुटकी लेते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने से जब इनकी हेंकड़ निकल गई, तब ये लोग दूसरों के घर की दीवारों में कान लगा कर फूट पड़ने की आहट सुनने में लगे हैं।’’ 
श्री मोदी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लिये बगैर कहा कि जिन्होंने 29 साल की उम, में बिना किसी नौकरी-व्यवसाय के 54 बेनामी सम्पत्तियां अर्जित कर लीं और इस मुद्दे पर किसी को बिंदुवार जवाब नहीं दिया, उनके भ्रष्टाचार की वजह से राजद को बिहार में सत्ता गंवानी पड़, लेकिन थेथरोलाजी में माहिर पार्टी सहानुभूति पाने के लिए जनादेश के कथित अपमान की दुहाई देती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।