स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के प्रयास हों : शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के प्रयास हों : शाह

NULL

भोपाल : स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान की सफलता के लिए सरकारी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिये जाने के प्रयास किए जाना चाहिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के छात्रावासों में सुरक्षा सहित सभी आवश्यक इंतजामों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उक्त निर्देश स्कूल शिक्षा मंत्री ने नर्मदा भवन में आयोजित जिला परियोजना समन्वय और प्राचार्य डाइट की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में डाइट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने डाइट को इस तरह से विकसित करने की बात कही जिससे वे राष्ट्रीयस्तर पर अपनी पहचान बना सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिये 45 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में डाइट के अधोसंरचना विकास के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी हॉस्टल में वार्डन का पद महत्वपूर्ण होता है, इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश में वार्डन को हेप्पीनेस, चाइल्ड साइक्लोजी, नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाये।

उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय पर्व, महापुरुषों की जीवनी और स्थानीय रीति-रिवाजों की जानकारी देने के साथ बच्चों में समाचार पत्र पढऩे की आदत विकसित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों के परिजनों को अपने घर के करीब पद स्थापना दिये जाने संबंधी पॉलिसी भी तैयार कर ली गई है। इस बीच उन्होंने बताया कि डाइट में रिक्त व्याख्याताओं सहित अन्य 450 पदों के लिये राज्य लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।