शिक्षाकर्मियों को मिलेगी खुशखबरी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिक्षाकर्मियों को मिलेगी खुशखबरी!

NULL

रायपुर : शिक्षाकर्मियों के लिए एक बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया है। राज्य सरकार ने सभी शिक्षाकर्मी संगठन को 1 मई को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें शिक्षाकर्मियों की तमाम मुद्दों पर विचार किया जायेगा। पंचायत विभाग ने जो पत्र शिक्षाकर्मी संगठनों को जारी किया है, उसमें तमाम मांगों का जिक्र है, लिहाजा कहा जा सकता है,

पहली दफा शिक्षाकर्मियों से संविलियन के साथ-साथ सभी स्तर पर राज्य सरकार बातें करेगी। शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि मोर्चा द्वारा अंतिम अल्टीमेटम देने 24 अप्रेल को महा बैठक के आयोजन से हरकत में आई कमेटी द्वारा 01 मई 2018 को मुख्य सचिव के कक्ष में कमेटी की बैठक आयोजित की है।

यै बैठक शाम करीब चार बजे होगी।​ शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे ने बताया कि इस बैठक के बारे में चर्चा करते हुए मांग की यह बैठक अंतिम हो और उसी दिन संविलियन की घोषणा भी हो। बैठकों का पूर्व अनुभव शिक्षाकर्मियों के लिए निराशाजनक रहा है।

उम्मीद है ये बैठक खुशखबरी लेकर आये। प्रान्तीय उप संचालक जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश के शिक्षाकर्मी केवल परिणाम चाहते हैं, और संविलियन पाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। माननीय मुख्यमंत्री जी की पूर्व की घोषणा को अब अमलीजामा पहनाने का सही समय है। शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर छत्तीसगढ़ के युवाओं को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें।

हालांकि पत्र में इस बात का जिक्र नहीं है कि बैठक हाईपावर कमेटी की तरफ से बुलायी गयी है या फिर हाईपावर कमेटी के अलग राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों की टोह लेने के लिए ये बैठक बुलायी है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि बैठक में शिक्षाकर्मियों के लिए सार्थक चर्चा होगी और ये भी हो सकता है कि कोई अच्छा निर्णय बैठक में चर्चा के बाद निकले। हालांकि ये तमाम चीजें अभी सिर्फ अटकलों में है।

आपको बता दें कि कल ही शिक्षाकर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ फाइनल अल्टीमेटम जारी करने और आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुलायी है। इस बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। लेकिन इसी बीच राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों की नाराजगी को शांत करने के लिए नयां पासा फेंका है और सभी शिक्षाकर्मी संगठनों की एक बैठक बुलायी है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।