ED ने रॉबर्ट वाड्रा को किया तलब, विदेश में बेनामी संपत्तियों के मामलों में होगी पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED ने रॉबर्ट वाड्रा को किया तलब, विदेश में बेनामी संपत्तियों के मामलों में होगी पूछताछ

जानकारी के लिए बता दें की ईडी इन मामलों में पहले भी पूछताछ कर चुका है, लेकिन अब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी बेनामी संपत्तियों के जिन मामलों में वाड्रा से पूछताछ करना चाहता है, उनमें दिल्ली एनसीआर, बिकानेर जमीन मामला, विदेश में सपंति सहित अन्य मामले  शामिल हैं। 
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है। ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें की ईडी इन मामलों में पहले भी पूछताछ कर चुका है, लेकिन अब वह दोबारा नए सिरे से पूछताछ करेगा।
1559105902 pri vadra
 ईडी ने बीते फरवरी में दुबई के जुमैराऔर लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायरमें बेनामी संपत्ति के मामले में तीन दिन तक पूछताछ की थी। ईडी की इस अर्जी पर हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भी जारी किया है और कहा है कि क्यों न उनकी जमानत रद्द कर दी जाए। 
ईडी की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा जानते हैं उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती इसीलिए वह किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे में उनकी जमानत खारिज होना जरूरी है, क्योंकि ईडी उनको हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।

अनुपम खेर की गौतम गंभीर को सलाह, कहा- मीडिया में लोकप्रिय होने के जाल में मत फंसिये

 इन तमाम दलीलों पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने वाड्रा को नोटिस भेजते हुए केस की अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई का दिन तय किया है। कोर्ट ने वाड्रा को निर्देश दिया था कि बगैर पूर्व सूचना दिए वह देश नहीं छोड़ेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह सुबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मुकदमे से जुड़े गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।