ED ने राज ठाकरे के विश्वासपात्र से पूछताछ की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED ने राज ठाकरे के विश्वासपात्र से पूछताछ की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नितिन सरदेसाई से पूछताछ की। सरदेसाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नितिन सरदेसाई से पूछताछ की। सरदेसाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के विश्वासपात्र व पूर्व विधायक हैं। 
ठाकरे को समन देने व 22 अगस्त को आठ घंटे की पूछताछ करने के पखवाड़े भर बाद ईडी ने सरदेसाई से पूछताछ की है। 
सरदेसाई व ठाकरे से पूछताछ कथित तौर पर धनशोधन और इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएफएस) द्वारा कोहिनूर सीटीएनएल को दिए गए कर्ज में अनियमितताओं से जुड़ी हुई है। 
संकेतों के अनुसार सरदेसाई को आगे पूछताछ के लिए ईडी द्वारा फिर से बुलाया जा सकता है। सरदेसाई गुरुवार को एजेंसी के कार्यालय में छह घंटे से ज्यादा समय तक थे। 
इससे पहले ईडी ने ठाकरे के साझेदार उन्मेष जोशी व राजन शिरोडकर से पूछताछ की थी। इससे राज्य के राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई थी। उन्मेष जोशी, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष व शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के बेटे हैं। 
कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन सहित सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने राज ठाकरे को समन देने के ईडी के कदम की निंदा की है और इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।