ED ने किया लालू और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ED ने किया लालू और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

NULL

UPA सरकार के दौरान रेलवे होटल आवंटन भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। आपको बता दे की इस FIR में राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी का नाम भी शामिल है।

बता दे कि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को रांची में CBI कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद उन्होंने आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया और नीतीश कुमार और BJP के गठबंधन पर निशाना साधते हुआ कहा कि नीतीश तो गांधी जी हैं। गांधी ने देश को जोड़ा था लेकिन RSS के लोगों ने गांधी की हत्या की और अफसोस की आज गांधी हमारे बीच नहीं हैं। राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ये भी कहा कि पूरा मैच फिक्स था और इस मामले में RJD सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

BNR टेंडर घोटाला वर्ष 2006 में रेलवे के होटल आवंटन की गड़बड़ी से जुड़ा ये मामला है आपको बता दें कि उस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री के पद पर थे। इस मामले में CBI का कहना था कि वर्ष 2006 में रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने रांची और पुरी के BNR होटलों के रखरखाव के लिए निजी कंपनियों को टेंडर दिया था। उस टाइम ये टेंडर निजी सुजाता होटेल्स को दी गई थीं। BNR होटल रेलवे के हैरिटेज होटल हैं जिन्हें वर्ष 2006 में IRCTC ने अपने अंडर में ले लिया था। बता दे कि इस मामले में CBI ने भी केस दर्ज करके 7 जुलाई को दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम सहित 12 स्थानों पर छापेमारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।