आज करेगा EC हिमाचल और गुजरात में चुनाव तारीखों का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज करेगा EC हिमाचल और गुजरात में चुनाव तारीखों का ऐलान

NULL

नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज दिन में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। खबरों के अनुसार आयोग दोपहर ४ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान करेगा। माना जा रहा है कि गुजरात में दिसंबर में ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। यह चुनाव वीवीपेट मशीनों से करवाए जाएंगे। फिलहाल गुजरात में जहां भाजपा की सरकार है वहीं हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। दोनों ही राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है। हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति ने इस बात की और इशारा किया था कि गुजरात चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं।

अभी यह है स्थिति

गुजरात

गुजरात में फिलहाल भाजपा की सरकार है और 182 सीटों में से भाजपा के पास 112 सीटें हैं। राज्य में फिलहाल विजय रुपाणी मुख्यमंत्री हैं और भाजपा ने अगले विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और इसके पास कुल 68 सीटों में से 36 सीटें हैं जबकि भाजपा के पास २७ सीटें हैं। इनके अलावा ५ निर्दलीय विधायक भी हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर कब्जा किया था और विधानसभा चुनाव में भी इस बार सत्ता में आने की पूरी कोशिश मे है।

एक्शन में हैं बीजेपी-कांग्रेस

गौरतलब है कि दोनों राज्यों में चुनाव को देखते हुए पेट्रोल-डीज़ल के रेट घटाए गए हैं। केंद्र सरकार के कहने पर ही राज्य सरकारों ने वैट में कटौती की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात का मोर्चा संभाले हुए है। राहुल ने पिछले एक महीने में दो बार गुजरात का दौरा किया है. राहुल शहर-शहर घूमकर मोदी सरकार पर हल्ला बोल रहे हैं।

मोदी ने भी पिछले कुछ दिनों में ही गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं। पीएम ने पिछले दिनों गुजरात में ही बुलेट ट्रेन की नींव रखी, सरदार सरोवर डैम की शुरुआत की और भी कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की। पीएम हाल ही में अपने गृहनगर वडनगर भी गए थे।

अभी ये है स्थिति

गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं। अभी बीजेपी के पास 120, कांग्रेस 43, एनसीपी 2, जद(यू) 1, 1 सीट निर्दलीय के पास है. दूसरी ओर हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं। जहां 36 कांग्रेस के पास, 27 बीजेपी के पास और 5 निर्दलीय के पास हैं।

गुजरात में पहली बार बिन मोदी चुनाव

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के गुजरात की राजनीति को छोड़ देश की कमान संभालने के बाद यह गुजरात का पहला चुनाव है। मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने 2002, 2007, 2012 का चुनाव जीता था। पिछले कुछ दिनों में गुजरात में बीजेपी को पाटीदार आंदोलन जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।