MP के शाजापुर में जुलूस के दौरान 2 गुटों में विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP के शाजापुर में जुलूस के दौरान 2 गुटों में विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू

NULL

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर निकल रहे चल समारोह में पथराव के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। घटना के बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार , शनिवार को जहां क्षत्रिय समाज महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्य यात्रा निकाल रहा था वहीं ईद को लेकर नई सड़क के पास लगाए गए एक मंच पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे।उपद्रवियों ने नई सड़क मनिहार वाली चौक छोटा चौक बाजार क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया 2-3 बाइक और 1-2 ऑटो रिक्शा को किया आग के हवाले।

1555517929 violence in shajapur

पुलिस ने गाने बजा रहे युवकों से आवाज कम करने को कहा इस पर विवाद शुरू हो गया। इस बीच कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और देखते ही देखते हिंसा भड़क गई।

हाथों में हथियार लेकर सड़कों पर उतरकर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और वहां खड़ी गाड़ियां भी फूंक दीं। पुलिस ने बाजार फौरन बंद करवाया और आंसू गैस के गोले दागकर हालात पर काबू पाया। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

1555517930 mp violence pic ani 1529147710

वही , कोतवाली अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है।’’  उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया। उन्होंने बताया, इसके अलावा उपद्रवियों ने नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में तोड़फोड़ भी की।

बघेल ने बताया, ‘‘पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिये उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।’’

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।