पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के समय 11 लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। जिनके फोन चोरी हुए उनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सोम प्रकाश जैसे लोग शामिल हैं। सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
ये मोबाइल फोन उस वक्त चोरी हो गए, जब अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी थी।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया जा चुका है और फोन को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।तिजारावाला ने ट्वीट कर कहा, ” हम सभी लोग अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दे रहे थे। उसी समय फोन ने भी आखिरी गुडबाय कह दिया।”
गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को इस ट्वीट में टैग करते हुए उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी पोस्ट किया है। यह स्क्रीन शॉट उनके फोन की आखिरी लोकेशन बता रहा था। तिजारावाला ने कहा कि अभी मेरा फोन करावल नगर में है, उसकी लोकेशन का स्क्रीन शॉट संलग्न है, पकड़ सकते हैं तो पकड़ लें।
वहीँ, बाबुल सुप्रियो ने बताया कि उनका और उनके सचिव दोनों का फोन गायब हो गया है। उन्होंने कहा, “वहां एक जगह पानी भरा हुआ था और इस कारण से काफी भीड़-भाड़ हो गई थी। मुझे लगता है कि उसी जगह पर जेबकतरों ने वहां आने वाले लोगों को निशाना बनाया है। हमारी कंप्लेन के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।”बता दें कि 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स मेंअरूण जेटली ने ली थी अंतिम सांस। वह 66 वर्ष के थे। वह एम्स में नौ अगस्त से भर्ती थे।