लगातार चार दिन से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत मुश्क‍िल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लगातार चार दिन से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत मुश्क‍िल

NULL

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ”दिन दूनी रात चौगुनी” बढ़ोतरी हो रही है। आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के पार पहुंच चुका है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फिलहाल दामों में रैली जारी रह सकती है।

पेट्रोल की कीमत 22-23 पैसे की बढ़ गई है, दूसरी तरफ डीजल की कीमत 22-24 पैसे बढ़ी है। इसके साथ ही दिल्ली में डीजल ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब पेट्रोल भी अपने रिकॉर्ड के पास पहुंचने के काफी करीब पहुंच चुका है। वहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की एक लीटर की कीमत 75.32 रुपये थी, करीब 56 महीनों पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.32 रुपये थी।

अगर पेट्रोल की मौजूदा हालत देखी जाए तो आने वाले समय में पेट्रोल इस आंकड़े तक पहुंच जाएगा। वहीं देश के अन्य राज्य मुबंई में पेट्रोल की कीमत 83.16 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.01 रुपये है और चन्नई में 78.16 रुपये है। वहीं दूसरी तरफ डीजल की बात करें तो, डीजल दिल्ली में अपनी सबसे ऊची कीमत पर रह कर रिकॉर्ड बना चुका है।

इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी भारी उछाल आ रहा है। गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल 66.79 रुपये है। मुबई में डीजल की बात करें तो यहां एक लीटर डीजल की कीमत 71.12 रुपये है, कोलकाता में डीजल की कीमत 69.33 रुपये है और चन्नई में 70.49 रुपये तक पहुंच गई है।

बता दें कि कर्नाटक के चुनाव खत्म होने के बाद से ही दो दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमते तेजी से बढ़ रही है और चार दिन से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम सिर्फ बढ़े जा रहे है। वहीं इससे पहले ही कर्नाटक में चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमत 19 दिन तक रुकी हुई थी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।