नशे में धुत्त चालक ने डंपर से टकराई बस, तीन की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशे में धुत्त चालक ने डंपर से टकराई बस, तीन की मौत

NULL

 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हैं, जिनका छतरपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बमीठा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि रीवा से छतरपुर आ रही एक निजी यात्री बस देवगांव के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल ने ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान रामलाल और अज्जू के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक बुरी तरह नशे में चूर था। उसने डंपर में बस को घुसाने के पहले सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल और एक लोङ्क्षडग वाहन को भी टक्कर मारी। इसके बाद उसका बस पर से नियंत्रण खो गया और बस डंपर में जा घुसी। मरने वाले तीनों यात्री बस में सवार थे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।