दर्ज़ शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दर्ज़ शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

NULL

श्योपुर : जिला कलेक्टर पीएल सोलंकी ने सोमवार को टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सीमांकन से संबंधित शिकायतों का निराकरण 3 दिवस में किया जाये अन्यथा कि स्थिति में संबधित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम हेल्पलाइन में सीमांकन संबंधी 8 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋषि गर्ग, एसडीएम श्योपुर आर बी सिंडोसकर,एसडीएम कराहल धीरज श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। एकात्म यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशः कलेक्टर श्री सोलंकी ने एकात्म यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये कि आदि गुरू शंकराचार्य जी महाराज की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एव जनजागरण अभियान के लिए प्रदेश में 19 दिसम्बर से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाली एकात्म यात्रा श्योपुर जिले में 13 जनवरी से 15 जनवरी तक जिले के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण करेगी।

उन्होंने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य जी महाराज के विचारो एवं दर्शन पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिले के महाविद्यालयो एवं स्कूलो में किया जाये। उन्होने कहा कि यात्रा में महाराज श्री की चरण पादुकाओ के पूजन का लाभ अधिक से अधिक लोग प्राप्त कर आर्शीवाद ले सकें, इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित की जाए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।