'हमें नफरत पर लेक्चर न दें, यह ब्लैक कॉमेडी है', CM Yogi को Stalin का तीखा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हमें नफरत पर लेक्चर न दें, यह ब्लैक कॉमेडी है’, CM Yogi को Stalin का तीखा जवाब

हमें नफरत पर लेक्चर न दें: स्टालिन का योगी को जवाब

सीएम योगी आदित्यनाथ के डीएमके पर निशाना साधने के बयान पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पलटवार किया है। स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु की दो भाषा नीति और निष्पक्ष परिसीमन पर हमारी आवाज साफ तौर पर गूंज रही है और भाजपा घबरा गई है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को नफरत पर लेक्चर देने से मना करते हुए इसे राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी बताया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हालिया पॉडकास्ट बहुत वायरल हो रहा है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने कई मुद्दों पर बड़े बयान दिए। उन्होंने तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके पर भी खूब निशाना साधा था। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीएम योगी के बयान का पलटवार किया है। स्टालिन ने कहा कि हम वोट के लिए दंगे की राजनीति नहीं करते, इसलिए यूपी सीएम को हमें लेक्चर नहीं देना चाहिए।

क्या बोले थे सीएम योगी

पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि डीएमके का वोट बैंक खतरे में होता है तो वह विभाजन करने की राजनीति करते हैं। सीएम योगी ने यह भी कहा कि देश की जनता को इस विभाजनकारी राजनीति से सदैव सावधान रहना चाहिए और देश की एकता के लिए दृढ़ रहना चाहिए। सीएम ने कहा था, ‘देश को भाषा या क्षेत्र के आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए। तमिल भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है और इसका इतिहास संस्कृत जितना ही पुराना है। हर भारतीय के मन में तमिल के प्रति सम्मान और श्रद्धा है क्योंकि इस भाषा में भारतीय विरासत के कई तत्व आज भी जीवित हैं। फिर उन्हें हिंदी से नफरत क्यों होनी चाहिए?’

स्टालिन ने दिया जवाब

सीएम स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, तमिलनाडु की दो भाषा नीति और निष्पक्ष परिसीमन पर दृढ़ आवाज पूरे देश में गूंज रही है। भाजपा साफ तौर घबरा गई है। अब उनके नेताओं के इंटरव्यू देखें। सीएम योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर व्याख्यान देना चाहते हैं? यह एक राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी जैसा है। हम किसी भाषा का विरोध नहीं करते। हम किसी भी चीज को थोपने और अंध राष्ट्रवाद का विरोध करते हैं। यह वोट के लिए दंगा-फसाद की राजनीति नहीं है। यह सम्मान और न्याय की लड़ाई है।

केंद्र और दक्षिणी राज्यों में तकरार

आपको बता दें सीएम योगी की यह बयान तमिलनाडु में चल रहे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन भाषा फार्मूले और परिसीमन के खिलाफ हो रहे विरोध के ऊपर था। उनके बयान के बाद तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने सीएम योगी के बयान का पलटवार किया है। बता दें पिछले कुछ महीनों से इन दोनों मुद्दों पर डीएमके सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है।

CM Stalin भाषा नीति पर राजनीति कर रहे : Amit Malviya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।