कोलकाता रेप केस के विरोध में हड़ताल पर उतरे डॉक्टर्स, दिल्ली के इन अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं Doctors Go On Strike In Protest Against Kolkata Rape Case, Services Will Remain Closed In These Hospitals Of Delhi
Girl in a jacket

कोलकाता रेप केस के विरोध में हड़ताल पर उतरे डॉक्टर्स, दिल्ली के इन अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं

कोलकाता रेप केस: दिल्ली में 10 सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कोलकता में एक रेजीडेंट डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने एक बयान में बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, VMMC और सफदरजंग हॉस्पिटल, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, GTB, इहबास, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय क्षय एवं श्वसन रोग संस्थान के चिकित्सक सुबह नौ बजे शुरू हुई इस हड़ताल में शामिल हैं।

  • दिल्ली में डॉक्टर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की
  • दिल्ली के 10 सरकारी हॉस्पिटल में सेवाएं बंद रहेंगी

आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू



RDA के अनुसार, अनिश्चतकालीन हड़ताल के दौरान सभी बाह्यरोगी विभाग (OPD), ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो कि आपात चिकित्सा वाले रोगियों को परेशानी न हो। फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर यह कदम उठाया है।

32 वर्षीय डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला



पश्चिम बंगाल के इस सरकारी अस्पताल के सेमीनार हॉल में बृहस्पतिवार रात को 32 वर्षीय डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था। बयान में कहा गया है, ‘‘आरजी कर में हमारे सहकर्मियों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए, हम 12 अगस्त से अस्तपालों में वैकल्पिक सेवाओं के देशव्यापी निलंबन की घोषणा करते हैं। यह निर्णय सोच-समझकर लिया गया है। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि हमारी आवाज सुनी जाए और न्याय एवं सुरक्षा की मांगों को बिना किसी देरी के स्वीकार किया जाए।’’ रविवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बैठक की। बैठक के बाद एसोसिएशन ने कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की सीबीआई जांच की मांग की। संगठन की ओर से कहा गया है कि डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिये सरकार कड़े कदम उठाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार पर डॉक्टरों को भरोसा नहीं है। केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

हॉस्पिटल सेवाएं होगी प्रभावित

डॉक्टरों की हड़ताल से दिल्ली समेत अन्य राज्यों में OPD, OT और वॉर्ड सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस कारण, सोमवार को दिल्ली समेत देश भर के कई सरकारी अस्पतालों में मरीजों को होगी भारी परेशानी होगी। संगठन ने सरकार से कहा है कि समय रहते मांगें मानी जाए ताकि मरीजों को असुविधा न हो। उधर, कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के अधीक्षक को हटाए जाने के बाद भी आंदोलन कम नहीं हो रहा है। कोलकाता में भी डॉक्टरों ने राज्यभर के अस्पतालों में हड़ताल का आह्वान किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।