तीर्थ यात्रा करते वक़्त भूल कर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो पुण्य से रह जाएंगे वंचित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीर्थ यात्रा करते वक़्त भूल कर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो पुण्य से रह जाएंगे वंचित

तीर्थ यात्रा व्यक्ति को परमात्मा से जोड़ती है और इस वक़्त आपको अंतरात्मा में शांति का अनुभव होता है। साथ ही ये भी माना जाता है कि तीर्थ यात्रा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है।

16544758800002 ll

हिंदू धर्म में बहुत से तीर्थ स्थान हैं और सभी तीर्थ स्थलों का अपना महत्व है। लेकिन तीर्थ यात्रा पर जाने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना ज़रूरी है, तभी यात्रा सफल होती है।

16946393981694639396602.jpg

तीर्थ यात्रा व्यक्ति पुण्य प्राप्त करने के लिए करता है और इसलिए किसी भी तीर्थ यात्रा के दौरान व्यक्ति को पूरे मन से ईश्वर का ध्यान करना चाहिए।

optimized eodv

ऐसा करने से इंसान को पुण्य तो मिलता ही है , साथ ही उसके सारे रोग और दोष भी मिट जाते है।

6aa9d6c9936f86769257d9a0702840391673160208484635original

शास्त्रो में कहा गया है कि तीर्थ यात्रा करने से व्यक्ति को अपने गंदे कर्मों की सज़ा से मुक्ति मिलती है। वहीं जो लोग तीर्थ यात्रा के दौरान किसी का अपमान या पाप करते हैं तो इससे आपकी यात्रा में बाधा होती है। इसलिए तीर्थ यात्रा में सिर्फ ईश्वर का ध्यान करना चाहिए।

साथ ही ये भी माना जाता है कि जो व्यक्ति अपने माता- पिता, भाई-बहन या किसी अन्य को तीर्थ यात्रा करवाते है, तो उस व्यक्ति को अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है।

optimized 3jba

किसी भी तीर्थ यात्रा के लिए कभी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए। तीर्थ हमेशा अपने धन से करना चाहिए और यदि आप दूसरों के धन से तीर्थ करते है तो उसका फदल नहीं मिलता।

2 081519033643

तीर्थ यात्रा करते समय अपने विचार संस्कार, आहार व्यवहार में शुद्धता रखनी चाहिए। तभी यात्रा का पूरा फल मिलता है और इसके साथ ही जो लोग बड़े- बुजुर्गों का आदर नहीं करते उन्हें तीर्थ का फल नहीं मिलता।

ram mandir 20cfe04621

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।