ज्ञान की खोज में समझौता ना करें वैज्ञानिक : कोविंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्ञान की खोज में समझौता ना करें वैज्ञानिक : कोविंद

NULL

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज वैज्ञानिकों से कहा कि वे अणु से लेकर आकाशगंगाओं तक अपनी ज्ञान की खोज में समझौता ना करें क्योंकि समाज को अपनी प्रतिदिन की समस्याओं के लिए समाधान चाहिए।  यहां वैज्ञानिकों के साथ गोलमेज वार्ता में राष्ट्रपति ने कहा, ये दो प्रयास विरोधाभासी नहीं हैं। हमने देखा है कि किस तरह इसरो ने दिवंगत डॉक्टर सतीश धवन के प्रयासों के जरिए अत्याधुनिक विज्ञान को किसानों की मदद से जोड़ है।

राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान, खोज, नवोन्मेष और समाज वे चार पहिए हैं जो देश को आगे ले जाते हैं लेकिन इनमें से एक का भी कोई एक गलत कदम देश को गलत दिशा में ले जाएगा।  उन्होंने कहा, वैज्ञानिक होने के नाते आप पर बहुत बड़ जिम्मेदारी है। तीन पहियों का प्रभार सीधा आपके पास है। लेकिन अगर आप हर दिन चौथे (पहिए) से नहीं जुड़गे तो हमारा कोई भविष्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।