उत्तर प्रदेश में लगेंगे दीपावली मेले, स्ट्रीट वेंडर्स की आय में मिलेंगी सहयता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में लगेंगे दीपावली मेले, स्ट्रीट वेंडर्स की आय में मिलेंगी सहयता

Screenshot 53स्थानीय बाज़ारो को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार अपने संबोधन में कह चुके है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में अब स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस बार भी प्रदेश के सभी 75 जिलों में दीपावली के अवसर पर 9 से 11 नवंबर तक तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन होगा। तीन दिवसीय मेला पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा। इसको लेकर राज्य शहरी आजीविका मिशन की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

दीपावली मेले का आयोजन किया जा

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आम जनमानस को त्योहार से संबंधित उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के साथ रेहड़ी-पटरी, खोमचे और स्वयं सहायता समूह की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर एसओपी जारी कर दी गई है।

कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह

एसओपी में सभी जिलाधिकारियों को खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिये गये हैं, जहां पर पार्किंग के साथ फूड स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह हो। मेले स्थल पर बिजली, पानी, साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं, मेले के आयोजन से पहले शहर के मुख्य बाजार और वेडिंग जोन में माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कार्यों की टाइमलाइन तैयार

मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जो मेले के कार्यों की टाइमलाइन तैयार करेगी। मेले में स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जहां चिकित्सीय सलाह के साथ दवा भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।