संभाग आयुक्त ने किया दुग्ध संयंत्र का निरीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संभाग आयुक्त ने किया दुग्ध संयंत्र का निरीक्षण

NULL

ग्वालियर : ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ के हर उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिये समयबद्ध कार्ययोजना (मार्केटिंग प्लान) तैयार करें। विभिन्न संस्थाओं एवं दुग्ध क्रेताओं से वसूली में तेजी लाएं। साथ ही नये साँची पॉर्लर भी खोले जाएं, जिससे दुग्ध संघ की वित्तीय स्थिति मजबूत हो। यह निर्देश संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने दुग्ध संघ के अधिकारियों को दिए। शर्मा बामौर स्थित ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ संयंत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने दुग्ध सहकारी समितियों व दुग्ध संघ की आर्थिक मजबूती के साथ – साथ उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद मुहैया कराने पर विशेष जोर दिया। मालूम हो संभाग आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी ग्वालियर दुग्ध संघ बी एम शर्मा की पहल पर किए गए प्रयासों की बदौलत इस साल दुग्ध संघ की आय में इजाफा हुआ है। फलत: अप्रैल 2017 से गत जनवरी 2018 की स्थिति में ग्वालियर दुग्ध संघ डेढ़ करोड़ रूपए से अधिक लाभ में आ गया है।

पिछले साल इस अवधि में दुग्ध संघ 73 लाख रूपए के घाटे में रहा था। संभाग आयुक्त ने पिछले वर्षों के घाटे को दूर करने के लिये भी विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दुग्ध संघ के अधिकारियों को दिए हैं। ग्वालियर दुग्ध संघ के कार्य क्षेत्र में ग्वालियर चंबल संभाग के 6 जिलों की 750 दुग्ध समितियां जुड़ी हैं।संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने दुग्ध संघ संयंत्र में भ्रमण कर डेयरी डॉक, संसाधन कक्ष, पैकिंग सेक्टर, रेफ्रिजरेशन आदि सेक्टर का जायजा लिया।

साथ ही इस संयंत्र में निर्मित हो रहे सांची ब्राण्ड के विभिन्न प्रकार के दूध एवं दुग्ध उत्पाद मसलन घी, मक्खन, श्रीखण्ड, दुग्ध पाउडर, लस्सी, पनीर, दही, पेड़ा आदि के निर्माण एवं पैकेजिंग प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया।थ ही मध्यान्ह भोजन के लिये तैयार किए जा रहे विशेष दूध पैकेट निर्माण का भी जायजा लिया। उन्होंने सेंट्रल लैब व क्लालिटी कंट्रोल सिस्टम की बारीकियाँ भी व्यवहारिक रूप से समझीं।

संभाग आयुक्त ने निरीक्षण के बाद दुग्ध संघ के अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने दुग्ध संघ के सीईओ से ऐसे बकायादारों की सूची माँगी है, जिन पर दुग्ध संघ की एक लाख रूपए से अधिक राशि बकाया है। श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि दुग्ध संघ के उन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें, जिनके कार्यकाल में सिक्योरिटी राशि से अधिक लागत के दुग्ध उत्पाद बेचे गए और वसूली पर कोई ध्यान नहीं दिया।

संभाग आयुक्त ने ग्वालियर शहर में साँची ब्राण्ड के नए पॉर्लर खोलने के लिये जल्द से जल्द स्थल आवंटन करने के निर्देश दूरभाष के जरिए अपर आयुक्त नगर निगम को दिए। इस अवसर पर दुग्ध संघ के सीईओ श्री के के सक्सेना व प्रबंधक समन्वय श्री के पी विजयवर्गीय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजदू थे।

संभाग आयुक्त ने किया दुग्ध संयंत्र का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।