जिला टॉस्कफोर्स समिति की बैठक संपन्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिला टॉस्कफोर्स समिति की बैठक संपन्न

NULL

जिले में पत्थर और रेत का अवैध उत्खन्न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातारी जारी रखी जाए तथा अवैध परिवहन करते पकड़े गये 14 ट्रेक्टर ट्राली को तुरंत राजसात करने के निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने दिये। उन्होंने यह निर्देश कलेक्टर सभाकक्ष संपन्न हुई जिला टॉस्कफोर्स कमेटी की बैठक में दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा आशीष, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नीरज सिंह, डीएफओ विक्रम सिंह परिहार, एसडीएम घाटीगांव गणेश जायसवाल, सहित खनन और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में रेत और पत्थर के अवैध परिवहन को कड़ाई से रोकने के लिये वन, माइनिंग , पुलिस विभाग की टीम संयुक्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि सिंध, पार्वती सहित अन्य नदियों से पनडुब्बी के माध्यम से रेत निकाला जा रहा है । उनके खिलाफ छापामार कार्रवाई की जावे तथा जप्त पनडुब्बियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया जाए । कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सीमावर्ती जिलों शिवपुरी और दतिया के साथ समन्वय स्थापित कर दोनो किनारों पर एक साथ कार्रवाई की जाये ।

इसके लिये कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इन जिलों के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही शहरवासियों को भवन निर्माण हेतु रेत की आपूर्ति निर्वाध रूप से हो सके इसके लिये शहर के चारों प्रवेश द्वार के समीप रेत मंडियों के लिये स्थानका चयन किया जाये । इन स्थानों पर बोर्ड भी लगाये जाए, यह कार्यवाही आगामी एकसप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश जिला माइनिंग अधिकारी को दिये हैं ।

घाटीगांव क्षेत्र से अवैध पत्थर खनन को रोकने के लिये उन्होंने वनविभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा प्रमुख स्थानों पर जाँच चौकी बनाये जाने के निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक डा अशीष ने कहा कि वन विभाग, पुलिस और राजस्व केएसडीओ स्तर के अधिकारी अमले के साथ संयुक्त अभियान चलायें। जिन लोगों कोचिन्हांकन किया जायेगा, उनके शस्त्रलायसेंस निरस्त करने के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।