Kumar Vishwas के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच विवाद, डॉक्टर की
Girl in a jacket

Kumar Vishwas के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच विवाद, डॉक्टर की पिटाई, जांच जारी

प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसकी शिकायत फोन पर थाना इंदिरापुरम को भी दी है।

Screenshot 3 20

दावा किया जाता है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने एक डॉक्टर के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की है। डॉक्टर ने भी अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत थाने में दी है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच करने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों व डॉक्टर के बीच मारपीट हुई है। ये मामला गाजियाबाद में कार निकालने को लेकर हुआ है। इस मामले पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बताया, आज अलीगढ़ जाते हुए जब वह वसुंधरा स्थित अपने घर से निकले तो हिंडन तट पर किसी कार सवार ने उनके साथ चल रही सुरक्षा कर्मियों की कार को टक्कर मारते हुए उन पर हमला बोल दिया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद में हिंडन नदी पुल के पास कुमार विश्वास के साथ तैनात सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। वो एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

इस मामले में दूसरे पक्ष के डॉ. पल्लव बाजपेयी ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि वह आरोग्य अस्पताल वैशाली से दूसरे अस्पताल प्रताप नगर की तरफ जा रहे थे तभी उनकी कार को एक सुरक्षाकर्मियों की कार ने ओवरटेक किया। उसके बाद पीछे चल रही दूसरी किया कार्निवल कार ने उनको ओवरटेक करने का प्रयास किया। कार रोककर जब उन्होंने बात की तो सुरक्षाकर्मियों ने उनसे मारपीट की। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत ले ली गई है और साक्ष्यों के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कुमार विश्वास ने इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते लिखा है कि “आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया । पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे।आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।