HC पहुंचे दिशा सालियान के पिता, आदित्य ठाकरे समेत इन 2 एक्टर्स पर लगाए गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

HC पहुंचे दिशा सालियान के पिता, आदित्य ठाकरे समेत इन 2 एक्टर्स पर लगाए गंभीर आरोप

दिशा सालियान के पिता ने HC में आदित्य ठाकरे पर लगाए आरोप

दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करते हुए आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया और सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या की बात कही और सीबीआई जांच की मांग की है। पिता ने मुंबई पुलिस और किशोरी पेडनेकर पर भी गुमराह करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

साल 2020 में हुए सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। सुशांत के साथ उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी भी सुर्खियों में आई थी। वहीं इस मामले पांच साल बाद दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। पिता ने कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने 19 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।

आदित्य समेत इन दो एक्टर्स पर लगाए आरोप

याचिका में दिशा सालियान के पिता ने शिवसेना के आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। दिशा के पिता ने दायर याचिका में मुंबई पुलिस, तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर, अभिनेता डिनो मोरिया और सूरज पंचोली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। दिशा के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस और किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह किया और उन पर दबाव बनाया।

पिता ने पहले माना था सुसाइड

बता दें करीब तीन साल पहले बीजेपी नेता  नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। उस समय दिशा के माता पिता ने नितेश के बयान को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब दिशा के पिता का कुछ और ही कहना है।

उन्होंने नए सिरे से अपनी बेटी की मौत की जांच कराने की मांग की है। बता दें दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। उस वक्त पुलिस ने इसे सुसाइड केस बताया था। दिशा के माता पिता ने उस समय इसे सुसाइड मानकर संतुष्टि जताई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।