पानी की समस्या का निराकरण शीघ्र हो : सभापति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पानी की समस्या का निराकरण शीघ्र हो : सभापति

निगमायुक्त ने सभी पार्षदगणों को बताया कि वर्षा के पानी को सहेजने के लिए भी वृहद स्तर पर

ग्वालियर : विभिन्न वार्डों में जल समस्या को लेकर पार्षदगणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का निराकरण 15 दिवस में करने के लिए निगमायुक्त ने जो आश्वासन दिया है, उसे पूरा करें तथा सभी वार्डों में नागरिकों को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए पानी का अपव्यय रोकने की कार्यवाही करें। उक्ताशय के निर्देश सभापति राकेश माहौर ने निगम परिषद की बैठक में निगमायुक्त विनोद शर्मा को दिए। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

जलविहार स्थित परिषद सभागार में आयोजित बैठक में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल उपलब्धता के लिए विभिन्न स्तर पर किए गए कार्यों की समीक्षा एवं वार्डवार की गई कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पार्षदगणों द्वारा विभिन्न वार्डों में पानी की समस्याओं को लेकर जानकारी प्रदान की गई। जिसको लेकर निगमायुक्त श्री विनोद शर्मा ने नगर निगम ग्वालियर द्वारा पेयजल उपलब्धता को लेकर किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानाकरी दी।

निगमायुक्त श्री शर्मा ने बताया कि तिघरा से शहर से पेयजल आपूर्ति करने के लिए ककैटो व पेहसारी से पानी लिफ्ट कर तिघरा में लाया गया। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में आवश्यकतानुसार 169 नलकूप खनन कराए गए। इसके साथ ही नगर निगम सीमा में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों के लिए मुख्यमंत्री पेयजल योजना की डीपीआर तैयार कराई गई है।

निगमायुक्त शर्मा ने बताया कि आगामी समय के लिए शहर में पेयजल की समस्या के स्थाई निदान के लिए चंबल से पानी लाने की योजना को स्वीकृत करा लिया गया है तथा तेजी से इस पर कार्य हो रहा है। इसके साथ ही पानी का अपव्यय करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें अभी तक 148 मोटरें जप्त की गई हैं तथा 1 लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। खुले नलों पर टोंटियां लगाने का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है।

निगमायुक्त ने सभी पार्षदगणों को बताया कि वर्षा के पानी को सहेजने के लिए भी वृहद स्तर पर रुफ वाटर हार्वेंस्टिंग एवं ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग कराई जा रही है। वहीं आम नागरिकों की सुविधा के लिए पानी की समस्या का त्वरित निराकरण कराने के लिए एक एप तैयार किया गया है जिस पर मिलने वाली 90 फीसदी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। पार्षदगण अपनी मौलिक निधि की राशि प्रदान कर जल प्रबंधन में सहयोग कर सकते हैं। बैठक में पानी के प्रबंधन की चर्चा उपरांत ऐजेन्डे के शेष 2 बिन्दुओं को आगामी बैठक के ऐजेन्डे में शामिल करने के निर्देश उपरांत सभापति श्री माहौर द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।