डायरेक्टर सनोज मिश्रा, जिन्होंने वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर की थी, को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी बेल याचिका खारिज कर दी और उन्हें नबी करीम थाना में हिरासत में लिया गया। सनोज पर एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर कई बार रेप करने का आरोप है।
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में बेल के लिए याचिका डाली थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया, जिसके बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे कस्बे से आने वाली और हिरोइन बनने का सपना रखने वाली तमन्ना नाम की लड़की के साथ कई बार रेप किया।
हिरोइन बनाने का लालच देकर किया शोषण
पीड़िता के मुताबिक, 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों में बातचीत होती रही और फिर 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे कॉल कर बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। आरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लीं और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह उन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उसने उसे फिल्मों में काम दिलाने का भी लालच दिया।
मोनालिसा को फिल्म ऑफर की
आपको बता दें मोनालिसा के वायरल होने के बाद सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ 2025’ में रोल ऑफर किया था। इतना ही नहीं वे मुंबई में मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे थे। मोनालिसा को सनोज मिश्रा के साथ प्लेन में सफर करते भी देखा गया था।
मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने के बाद उन पर आरोप भी लगे सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे थे। हालांकि इन आरोपों के जवाब में मोनालिसा ने खुद एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। सनोज मिश्रा ने भी कहा थी कि महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा एक गरीब घर से आती हैं, इसलिए वे उसकी मदद करना चाहते हैं और लोग केवल उन्हें परेशान करने के लिए ये सब आरोप लगा रहे हैं।
Monalisa Video: चश्मा लगाकर मोनालिसा ने फुल एक्सप्रेशन के साथ बनाई रील, फैंस ने कहा वाह!